
मां बेटी का रिश्ता सबसे खास होता है,
एक प्यारा सा अहसास होता है।।
बेटी होती है जब छोटी ,
मां ही उसकी दुनिया होती ।
उसे खिलौनों से ज़्यादा मां का आंचल है भाता , पहला शब्द तुतलाते हुए मां ही है निकल पाता ।
वो नन्हे कदमों से गिरते पड़ते मां तक पहुंच ही जाती ,
ये देख कर मां खुशी के आंसू छलकाती ।
मां आंसू तब भी बहाती ,जब बेटी पहली बार स्कूल है जाती ,
आंसूओं को तब भी रोक न पाती है जब बेटी कालेज में पहले स्थान पर है आती ,
बेटी तुनक के फट से कह जाती ,
कि मां तो हमेशा ही गंगा जमना है बहाती ।
मां की कोई बात अब उसे कहां थी सुहाती ,
अब उसकी दुनिया मां के आंचल में ना समाती ।
मां तो मां है हर हाल में बेटी के लिए प्राथना है करती, पर बेटी तो धीरे-धीरे मां को खुद से दूर है करती ।
मां फ़िर अपनी प्यार भरी आंखें हैं भिगाती , अब ख़ुशी के नहीं ग़म के आंसू है बहाती।
बेटी का परिवार है बढ़ता ,जीवन खुशियों से है भरता ,
छोटी सी गुड़िया के आने से ,घर आंगन है उसका खिलता।
बेटी के चलने पर भरती है जब वो अंखियां,
तब याद उसे आती है अपनी मां ,
मां का आंचल लगने लगा उसे फिर से दुनिया।
वो कुछ और सोच न पाती ,झट से मायके पहुंच जाती ,
मां को मुस्कराते हुए खड़ा है पाती ।
दौड़ के मां से लिपट जाती ,आंखों से ढेर आंसू छलकाती ,
ये क्या ??
मां की तस्वीर से माला है गिर जाती ,
बेटी अपनी गलती पर अब है पछताती ।
मां बन के ही वो मां को है समझ पाई ,
पर अब मां तो उसे छोड़कर बहुत दूर है चली गई । तस्वीर को कलेजे से लगाए वह फर्श पर ही गिर गई,
आज उसे मां की ममता बहुत याद आई।
मां मां कह के खूब है चिल्लाई,
आज उसन खुद है गंगा जमुना बहाई।

यूं ही समय की चक्की चलती जाती है,
हर मां खुशी और ग़म में,आंखों को भिगोती जाती है।यह रिश्ता ही ऐसा होता है ,
हर रिश्ता इसके आगे छोटा है।
मां बेटी का रिश्ता सबसे खास होता है,
एक प्यारा सा एहसास होता है।।
ऋतु…..
Nice
LikeLike
Really great…☺️👍
LikeLiked by 1 person
Thanks ☺️
LikeLike