
त्योहार लाते हैं जीवन में बहार ,
अपनों से मिलने के मौके बेशुमार ,
दिल खोल कर जताते हैं सब अपना प्यार ,
पर हाय यह महामारी की मार ,
२०२० में पहले से रहे नहीं त्योहार ।
लोहड़ी तक तो सब ठीक था ,
फिर हुआ करोना का वार ,
टूट के बिखर गया सारा संसार ,
होली गई बेरंगी , गया बैसाखी का त्यौहार ,
राखी मनाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मेरे यार ,
तीज की हरियाली भी देख ना पाए ,
दशहरे में भी सूने पड़े थे बाजार ।
शगुन के सामान खरीदने
बाजार में निकलती थी हर नार
आज घर बैठी है
अपने उत्साहित मन को मार ,
मेहंदी , चूड़ियां , श्रृंगार का सामान ,
रंग – बिरंगे जोड़ों के झिलमिल तार ,
सूने और अनछुए पड़े हैं बीच बाजार ,
पहली बार ऐसे बीतेगा
करवा चौथ का त्यौहार ।
धनतेरस की रौनक पहली सी ना होगी ,
दिवाली भी सूनी – सूनी सी होगी ,
बाजारों में सजावट तो होगी ,
पर निहारने वालों की कमी जरूर होगी ,
गोवर्धन – पूजा का उत्साह ,
भाई – दूज में बहनों की मनुहार ,
यूं ही निकल जाएगी इस बार ।
यूं तो कुछ लोग बाजार में निकलते हैं ,
पर काफी अभी भी झिझकते हैं,
जिन्होंने भोगा है करोना के दुख को ,
घर में सीमित रख रहे वह खुद को ,
मन में केवल एक यही आस ,
सब कुछ ठीक हो जाए आसपास ।
त्योहार तो अगले साल भी आएंगे ,
हम दिल खोल कर खुशियां तब मनाएंगे ,
परिवार की सुरक्षा और सेहत के हम स्वयं है जिम्मेदार ,
परिजनों को देंगे अच्छी सेहत का उपहार ,
अपने – अपने घर में मनाएंगे
सरलता से २०२० के आने वाले त्यौहार ।

Good lines
Vijay
LikeLiked by 1 person
Thanks maa❤️
LikeLike
Wow
LikeLiked by 1 person
Thanks 😊
LikeLike
Beautifully written 💙
LikeLiked by 1 person
Thankyou dear 🥰☺️
LikeLike
😊😊
LikeLiked by 1 person
लाजवाब👌
LikeLiked by 1 person
🌈🌈🙏🙏
LikeLike
सच कहा आपने आशा है कि ये समय जल्द ही बीत जायेगा👍😊
LikeLiked by 1 person
🙏🙏🌈🌈
LikeLiked by 1 person